वर्ष 2021 में मुख्य ग्रहस्थिति को देखें तो इस वर्ष शनि का संचार पूरे वर्ष मकर राशि में होगा बृहस्पति मकर/कुम्भ में राहु वृष में और केतु का संचार वृश्चिक राशि में रहेगा ।
कुम्भ राशि के लोगों के लिए ये साल मिक्स्ड रिजल्ट्स (मिश्रित परिणाम) देने वाला रहेगा, आप पर क्योंकि अभी शनि की साढ़ेसाती का फर्स्ट फेज चल रहा है इसलिए जीवन में एक संघर्ष की स्थिति तो रहेगी और अभी आपको अपने किसी भी काम में एक्सपेक्टेड (मन-मुताबिक) रिजल्ट्स तो नहीं मिल पाएंगे इसलिए बहुत ज्यादा एक्सपैक्ट करके तो न चलें लेकिन आपके लिए ये साल पिछले साल के मुकाबले कम्पैरिटिवली बैटर रहेगा, पिछले काफी लम्बे समय से आपको जो अकारण ही मैंटल स्ट्रैस बढ़ रहा था वो अब कम होगा आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा और काफी लम्बे समय से आपके जो भी जरुरी काम या प्लानिंग्स बिलकुल रुकी हुई थीं उनमे भी मूवमेंट होना शुरू होजायेगा और पेंडिंग टास्क पूरे होंगे, लेकिन आपको ये सभी पॉजिटिव चेनजिस मार्च के बाद देखने को मिलेंगे जब बृहस्पति का कुम्भ राशि में प्रवेश हो जायेगा, इसलिए साल के शुरूआती तीन महीने तो संघर्षपूर्ण रहेंगे लेकिन मार्च के बाद से आपकी लाईफ में इम्प्रूवमैंट्स होने लगेंगे।
स्वास्थ - स्वास्थ के नजरिये से ये साल आपके लिए ठीक रहेगा इस साल आपका स्वास्थ समान्य बना रहेगा स्वास्थ में कोई बड़े उतार चढ़ाव नहीं आएंगे, हैल्थ के पॉइंट ऑफ़ व्यू से ये साल आपके लिए अच्छा रहेगा।
करियर - करियर के नजरिये से ये साल आपके लिए थोड़ा हार्ड-वर्क वाला रहेगा इस साल आपको अपने करियर में स्थिर बने रहने के लिए काफी मेहनत करनी होगी और करियर को लेकर आपके सभी टास्क शुरूआती अड़चनों के बाद पूरे होंगे।
जॉब - जॉब करने वाले लोगों को इस साल अपनी जॉब में हर्डल्स का सामना होता रहेगा इसलिए अपनी जॉब को लेकर आपको काफी कॉन्शियस रहना होगा और सभी डिसीजन्स बहुत ध्यान से लेने होंगे, अगर आप जॉब चेंज करने का प्लान बना रहे हैं तो बिना किसी बड़े कारण के इस साल जॉब चेंज ना करें इससे आपको प्रॉब्लम्स बढ़ सकती हैं, तो कुल मिलाकर हालाँकि आपकी जॉब कंटीन्यू तो रहेगी लेकिन जॉब में हर्डल्स का सामना बार बार होगा इसलिए अपनी जॉब को लेकर किसी तरह की लापरवाही ना बरतें वार्ना प्रॉब्लम्स बढ़ सकती हैं।
बिजनेस - बिजनेस फील्ड से जुड़े लोगों के लिए भी ये साल एवरेज रिजल्ट्स देने वाला ही रहेगा, हालाँकि पिछले साल के मुकाबले इस साल आपके बिजनेस से जुड़े हुए आपके सभी काम और प्लानिंग्स आसानी से पूरी हो जाएँगी और जो कुछ रुकी हुई बिजनेस डील्स हैं उनमे भी पॉजिटिव मूवमेंट होगा, लेकिन इस साल बिजनेस में कोई बहुत बड़ी अपार्चुनिटीज आपको नहीं मिलेंगी और बिजनेस नॉर्मल प्रॉफिट के साथ ही आगे बढ़ेगा।
आर्थिक स्थिति - आर्थिक दृष्टि से ये साल आपके लिए कम्पैरिटिवली बैटर रहेगा, हालाँकि मार्च तक का टाईम तो फाइनेंशियल बहुत अच्छा नहीं होगा लेकिन मार्च के बाद आपके अर्निंग सोर्सिज पहले से जयादा बैटर हो जायेंगे आपकी अर्निंग में बढ़ोत्तरी होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी, पिछले कुछ टाईम में जो पैसों की समस्या या नुक्सान हुआ है उसमे भी रिकवरी होगी और इस पूरे साल के अंदर आपकी फाइनेंशियल कंडीशन बैटर हो जाएगी।
लव रिलेशन - अगर आप किसी लव रिलेशन में हैं तो इस साल आपकी रिलेशन के लिए काफी अच्छा रहेगा और आपके पार्टनर के साथ आपकी बंधन अच्छी बनी रहेगी, अगर पिछले कुछ समय से आपकी रिलेशनशिप में कुछ प्रॉब्लम्स आ रही थी तो इस साल सभी प्रॉब्लम्स सॉल्व हो जाएँगी, जो लोग किसी पार्टनर की तलाश में हैं उन्हें भी एक अच्छा पार्टनर मिलने के चांस इस साल बनेंगे।
मैरिड लाईफ - वैवाहिक जीवन की दृष्टि से ये साल आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा अगर पिछले लम्बे समय से आपकी मैरिड लाईफ में समस्याएं चल रही हैं तो इस साल आपको अपनी मैरिड लाईफ में अच्छे चेनजिस देखकने को मिलेंगे और आपके जीवनसाथी के साथ आपका बहुत अच्छा तालमेल रहेगा और वैवाहिक जीवन में सुख शांति बढ़ेगी। इसके अलावा सिंह राशि के विवाह योग्य जातकों के लिए भी इस वर्ष मार्च के बाद विवाह की संभावनाएं बनेंगी।
शेयर मार्किट - शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने वाले लोगों के लिए ये साल बीते वर्ष के मुकाबले ज्यादा अच्छा रहेगा इस साल आपको काफी अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे, हालाँकि मार्च के बाद ही आपको अच्छे रिजल्ट्स मिलना शुरू होंगे पर इस साल शेयर मार्किट में आपकी इन्वेस्टमेंट आपको पहले से ज्यादा प्रॉफिट कराएगी पर इस बात का ध्यान रखें के मार्च तक का टाईम आपके लिए बहुत फेवरेबल नहीं है बड़ी इंवेस्टमेंट्स मार्च के बाद ही करें मार्च के बाद पूरा वर्ष आपके लिए फेवरेबल रहेगा।
स्टूडेंट्स के लिए वर्ष 2020 - स्टूडेंट्स के लिए ये साल बहुत पॉजिटिव चेनजिस लेकर आएगा क्योंकि पिछले साल की ग्रहस्थिति आपके लिए सपोर्टिव नहीं थी इसलिए सिंह राशि के जयादातर स्टूडेंट्स को पिछले काफी लम्बे समय से पढाई में फोकस न बन पाने मन भटकने और इरिटेशन जैसी प्रॉब्लम्स का सामना हो रहा होगा जिससे पढाई में आपकी परफॉर्मेंस भी ज्यादा अच्छी नहीं हो पा रही होगी, पर इस साल की ग्रहस्थिति आपके लिए बहुत सपोर्टिव है इसलिए इस साल पढाई में आपका फोकस भी अच्छा रहेगा आपकी कॉन्सन्ट्रेशन पावर बढ़ाएगी और आपकी परफॉर्मेंस भी पहले से ज्यादा बेहतर हो जाएगी इसलिए इस साल आपको अच्छे रिजल्ट्स भी मिलेंगे।
एस्ट्रो टिप - बड़े आर्थिक लेनदेन में सावधानी रखें और इस साल करियर में कोई बड़ा चेंज ना करें।
इस वर्ष ये उपाय आपके लिए शुभ और सहायक होंगे -
1. ॐ शम शनैश्चराय नमः इस मंत्र का रोज एक माला जाप करें।
2. हनुमान चलीसा का रोज पाठ करें।
3. हर शनिवार की शाम किसी भी मंदिर में पीपल पर सरसों के तेल का दिया जलाएं।
4. किसी भी शनिवार के दिन एक कम्बल लेकर किसी गरीब व्यक्ति को दान करदें।
5. कुत्तों को रोज भोजन दें।