होली पर्व 2020 - दिन में भद्रा के बाद करें होलिका पूजन - इस बार ये है होलिका दहन का मुहूर्त
holi, holi 2020, holi festival, holi date in 2020, holi kab hai 2020, holi festival, holi 2020 date, dates of holi, holi day 2020, holi festival 20
सनातन हिन्दू परम्पराओं के अन्तर्गत मनाये जाने वाले विभिन्न त्यौहारों में होली सबसे अधिक रोमांचक और बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला त्यौहार है जिस दिन प्रत्येक व्यक्ति होली के रंगों में रंगा नजर आता है और होली में चहुँ और बिखरते अबीर गुलाल को देखकर मन प्रफुल्लित हो उठता है…… होली वास्तव में एक दो दिवसीय त्यौहार है जिसमे पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन रंग का पर्व मनाया जाता है हिन्दू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है तथा अगले दिन चैत्र कृष्ण प्रतिपदा में रंग अर्थत दुल्हैंडी का पर्व मनाया जाता है इस बार 9 मार्च सोमवार को होली और 10 मार्च मंगलवार को दुल्हैंडी या रंग का त्यौहार मनाया जायेगा (3 मार्च 2020 से ही होलास्टक शुरू हो जायेंगे जो 9 तारिख होलिका दहन के दिन तक रहेंगे इसलिए इस बीच कोई शुभ मंगल कार्य और नवीन कार्य नहीं किये जा सकेंगे)
होली का महत्व -
होली पर्व का सम्बन्ध भी वास्तव में असत्य पर सत्य की विजय और अधर्म पर धर्म की विजय से ही है जैसा के हम सभी जानते हैं के हृण्यकश्यपु की बहन होलिका ने जब हरी भक्त प्रह्लाद को अपनी गोद में बिठाकर अग्नि में जलाने का प्रयास किया तो हरी प्रताप से प्रह्लाद को अग्नि स्पर्श भी नहीं कर पायी और होलिका स्वयं जलकर राख हो गयी तभी से होलिका दहन की यह परम्परा चली आ रही है और प्रतिवर्ष भारत के कोने कोने में फाल्गुन पूर्णिमा के दिन अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में होलिका दहन किया जाता है जिसे छोटी होली भी कहते हैं और अगले दिन इसी हर्ष में विभिन्न प्रकार के रंगों के साथ दुल्हैंडी का त्यौहार मनाया जाता है जब होलिका अपनी ही अग्नि में जलकर राख हो गयी थी तो हर्षित होकर नगरवासियों ने होली की भस्म अर्थत धूल को उड़ाकर पहली होली खेली थी तभी से इसे दुल्हैंडी के नाम से मनाया जाता है l
इसके अलावा होली का आध्यात्मिक और धार्मिक रूप से भी बड़ा महत्व है होलिका दहन अर्थत छोटी होली की रात्रि को एक परम सिद्ध रात्रि माना गया है जो किसी भी साधना जप तप ध्यान आदि के लिए बहुत श्रेष्ठ समय होता है होलिका दहन वाले दिन किये गए दान-धर्म पूजन आदि का बड़ा विशेष महत्व होता है साथ ही सामाजिक दृष्टि से देखें तो भी सभी व्यक्तियों का आपस में मिलकर विभिन्न प्रकार के रंगों के द्वारा हर्षपूर्वक इस त्यौहार को मनाना समाज को भी संगठित करता है इसके अलावा इस त्यौहार का एक वैज्ञानिक महत्व भी है होली पर्व का समय वास्तव में संक्रमण काल या ऋतुपरिवर्तन का समय होता है जब वायुमण्डल में बैक्टीरिया अधिक होते हैं जिससे यह समय रोग वृद्धि का भी होता है ऐसे में होलिका दहन से आस पास वातावरण में उपस्थित रोगाणु नष्ट होते हैं तथा पानी से होली खेलना आगे आने वाले गर्मी के मौसम में ठन्डे पानी की उपयोगिता के लिए हमारे शरीर की इम्युनिटी बढ़ाता है तो कुल मिलाकर होली का पर्व अपने में आध्यात्मिक धार्मिक सामाजिकोर वैज्ञानिक सभी दृष्टियों से एक सम्पूर्ण पर्व है....
इस बार होली पूजन और होलिका दहन का शुभ मुहूर्त -
जैसा के आप जानते ही हैं के होली वाले दिन प्रातः या मध्यान के समय स्त्रियों द्वारा होली पूजन किया जाता है और फिर रात्रि में होलिका दहन होता है, तो अगर इस बार (2020) की स्थिति को देखें तो इस बार होली वाले दिन दोपहर 1 बजकर 10 मिंट तक भद्रा उपस्थित रहेगी इसलिए दोपहर 1:10 पर भद्रा समाप्त होने के बाद ही होली पूजन करना श्रेष्ठ होगा.... …..और अगर विशेष रूप से होली दहन के मुहूर्त की बात करें तो इस बार रात्रि 7 बजे से 9 बजे के बीच कन्या लग्न में होली दहन का श्रेष्ठ मुहूर्त होगा इसलिए रात्रि 7 से 9 बजे के बीच होलिका दहन किया जायेगा।
होली पर धन प्राप्ति और आर्थिक समृद्धि के उपाय -
होली केवल एक हर्षोल्लास का पर्व न होकर धार्मिक और ज्योतिषीय रूप से भी एक बहुत महत्वपूर्ण पर्व है क्योंकि होली विशेष कर छोटी होली (होलिका दहन) को एक सिद्ध तिथि माना गया है इस दिन किये गए दान धर्म और ज्योतिषीय उपाय बहुत शीघ्र और सामान्य समय से कई गुना फल प्रदान करते हैं तो होली पर विशेष रूप से दन प्राप्ति की इच्छा से किये गए ये उपाय निश्चित ही आर्थिक समृद्धि देने वाले होते हैं –
1. होलिका दहन वाले दिन प्रातः काल में 108 मखानों की एक माला बनाकर मन्दिर में लक्ष्मी जी को चढ़ाएँ आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी।
2. होली के दिन सवाकिलो चावल की खीर बनाकर कुष्ठाश्रम में दें धन प्राप्ति और समृद्धि बढ़ेगी।
3. होलिका दहन के समय एक सूखे गोले में बूरा भरकर उसे जलती हुई होली की अग्नि में रख दें धन प्राप्ति और समृद्धि बढ़ेगी।
4. होलिका दहन होने के बाद रात्रि में घर के पूजा स्थल पर बैठकर श्री सूक्त का ग्यारह बार पथ करें धन समृद्धि की प्राप्ति होगी।
5. होलिका दहन वाले दिन संध्या के समय अपने घर की उत्तर दिशा में एक शुद्ध घी का अखण्ड ज्योति दिया जलाएं जो रात भर जलता रहे घर में धन समृद्धि बढ़ेगी।
6. छोटी होली की रात में एक सफ़ेद वस्त्र में सवासोग्राम साबुत चावल बांधकर अपने पूजास्थल पर रखें और ॐ श्रीम श्रिये नमः का 108 बार जाप करें अगले दिन इस चावल की पोटली को आपकी तिजोरी में रख ले धन समृद्धि बढ़ेगी।
7. छोटी होली के दिन एक रोटी पर पॉँच बताशे और चाँदी का वर्क रखकर गाय को खिलाएं जीवन में धन समृद्धि बढ़ेगी।
8. होलिका दहन की रात एक शंख में गंगाजल भरकर अपने पूजा स्थल में रख दें और अगले दिन सुबह अपने पूरे घर में इस गंगाजल का छिड़काव करें घर में समृद्धि बढ़ेगी।
9. छोटी होली के दिन एक स्फटिक श्री यन्त्र लाकर गंगाजल से अभिषेक करके अपने पूजा स्थल में स्थापित करें अचिर धन समृद्धि प्राप्त होगी।
10. होलिका दहन के समय धन प्राप्ति की कामना करते हुए सफ़ेद रंग की मिठाई जलती अग्नि में रख दें धन समृद्धि प्राप्त होगी।
।। श्री हनुमते नमः।।
अगर आप अपने जीवन से जुडी किसी भी समस्या / प्रश्न जैसे – हैल्थ, एज्युकेशन, करियर, जॉब मैरिज, बिजनेस आदि का सटीक ज्योतिषीय विश्लेषण और समाधान लेना चाहते हैं तो क्लिक करें ये लिंक -हमारी वैबसाईट पर Online Consultation के ऑप्शन से ऑनलाइन कंसल्टेशन लेकर अपनी समस्या और प्रश्नो का घर बैठे समाधान पा सकते हैं अभी प्लेस करें अपना आर्डर कंसल्ट करें ऑनलाइन Customer Care & WhatsApp - 9068311666
#Holi2020 #HoliDahan2020 #HolikaDahan2020 #HoliDate2020 #Holi2020Date #HoliDahanMuhurat #HolikaDahanMuhurat #2020MeHoliKabHai #IsBarHoliKabHai #HoliPujanMuhurat #HoliPujanMuhurat2020 #HoliDahanKaMuhurat2020 #HoliPujanKaShubhSamay #HoliDahanKaTime #HoliKeUpay #HoliKeTotke #होली2020 #होलीकबहै #2020मेंहोलीकबहै #होलीदहनकासमय #होलीदहनकासमय2020 #होलीदहनकामुहूर्त2020 #होलीपूजनकामुहूर्त #होलीपूजनकामुहूर्त2020 #होलीकेउपाय